सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ ने ध्वजारोहण किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट व गाइड की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। संदेश में अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष में अर्जित की उपलब्धियों तथा कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गये। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगण उपस्थित थेे।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डॉग शो, वैपन शो, साइलेन्ट ड्रिल व बाईक शो किया गया। समारोह के सफल आयोजन के लिए महाप्रबंधक महोदय द्वारा स्वीकृत किये गये पुरस्कारों की घोषणा की गई।