सूर्योदय भारत समाचार सेवा ( न्यूज़ एजेन्सी ), वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य एवं रूट रिले इन्टरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग में परिवर्तन किया जायेगा। प्रयागराज रामबाग यार्ड रिमाडलिंग का कार्य भी किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने से प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म उपलब्ध हो जायेंगे, जिससे लाइन क्षमता में वृद्धि होगी फलस्वरूप माँग के अनुरूप ट्रेनों का सुगम संचालन हो सकेगा।
ट्रेनों के संचलन समय में बचत होगी। प्रयागराज एवं वाराणसी की तरफ से आने वाली गाड़ियाँ प्लेटफॉर्म के अभाव में आउटर पर खड़ी नही होंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। आगामी कुम्भ मेला में रेल लिंक के माध्यम से पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोपालगंज, सीवान, छपरा, समस्तीपुर एवं मोतिहारी से श्रद्धालु यात्रियों के लिये विशेष गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी तथा भीड़ प्रबन्धन में आसानी होगी।
इन यार्ड रिमॉडलिंग एवं इन्टरलॉकिंग कार्यों को करने हेतु गाडियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- हापा से 17 अक्टूबर, 2024 के स्थान पर 16 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09525 हापा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन- - रामेश्वरम से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- बनारस से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी 23.05 बजे पहुँचकर 23.10 बजे प्रस्थान करेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- - सिंगरौली से 17 एवं 19 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन से 03.06 बजे चलाई जायेगी।
- शक्तिनगर से 18, 20 एवं 21 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन से 03.06 बजे चलाई जायेगी।
- टनकपुर से 18 एवं 21 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन 21.30 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
- टनकपुर से 17, 19 एवं 20 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस संशोधित टर्मिनल प्रयाग स्टेशन 21.30 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।