ब्रेकिंग:

’15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला’ : राज्यसभा में बोले अमित शाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने सवाल उठाया कि संशोधन की क्या जरूरत है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर समय रहते किसी इमारत की मरम्मत नहीं की जाती है तो वह गिर जाती है। विपक्ष पर तंज सकते हुए शाह ने कहा कि उन्हें लगता है कि शायद वे आकर इसे बदल देंगे लेकिन अगले 15-20 साल तक किसी की बारी नहीं आएगी। जो करना है, हमें करना है। 

शाह ने कहा कि 2005 में पहली बार आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू किया गया था। इसके तहत NDMA, SDMA और DDMA का गठन किया गया। अब चिंता जताई जा रही है कि सत्ता का केंद्रीकरण हो जाएगा। अगर आप पूरे विधेयक को पढ़ेंगे तो क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला आपदा प्रबंधन की है जो राज्य सरकार के अधीन है। इसलिए संघीय ढांचे को कहीं भी नुकसान पहुंचाने की संभावना नहीं है। शाह ने कहा कि किसी राज्य को कम मदद नहीं मिलेगी। कोई मेरी बात को गलत न समझे, मैं सरकार की सफलता की कहानी नहीं, बल्कि भारत की सफलता की कहानी कह रहा हूँ।  

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ स्टेशन परिक्षेत्र एवं लखनऊ–कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार दिनांक 24 मार्च को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com