ब्रेकिंग:

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है : दयाशंकर सिंह, मंत्री, उप्र

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के होटल द ओबेरॉय ग्रैंड में आयोजित रोड शो में औद्योगिक घरानों, उद्योगपतियों व निवेशकों को नए भारत के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए दयाशंकर सिंह ने उपस्थित निवेशकों को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रगतिशील, जन उपयोगी और विकासोन्मुख नीतियों से अवगत कराया, जो उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के अनुकूल बनाता है। उन्होंने निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर,परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल , अभिजीत रॉय एमडी और सीईओ बर्जर पेंट, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह , सचिव एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन प्रांजल यादव, सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर्यटन मुकेश मेश्राम , एमडी पिकअप एवं विशेष सचिव औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा के साथ बड़ी संख्या में उद्यमी और निवेशक मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com