ब्रेकिंग:

नई दिल्ली – बनारस सुपर फास्ट एक्स्प्रेस के यात्री को अपना छूटा हुआ लैपटॉप मिला, रेल कर्मियों की सराहना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12582 के बी-4 कोच की बर्थ सं-13पर बनारस तक यात्रा करने वाले 45 वार्षिय यात्री केशव कुमार ने 05 मार्च को अपनी यात्रा आरम्भ की और 06 मार्च को बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 से उतर कर बाहर निकल गए l स्टेशन के बाहर निकलने के बाद उन्हें अपना लैपटॉप छूटने की याद आयी l वह वापस अपने कोच के पास पहुचे और घटना की जानकारी वहां पर कार्यरत कोच अटेंडेंट प्रदीप यादव और अटेंडेंट सुपरवाइजर आलोक रंजन को दिया l
तदुपरान्त आलोक रंजन ने इसकी सूचना बेड रोल इंचार्ज प्रदीप कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर/बेड रोल/बनारस) को दिया.., तो बात कोचिंग डिपो अधिकारी/बनारस विनीत रंजन के संज्ञान में आयी., जिसमें कोचिंग डिपो अधिकारी/बनारस के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए कोच अटेंडेंट से संपर्क कर कोच में जाकर लैपटॉप खोजकर यात्री केशव कुमार के सुपुर्द किया गया l
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों की ईमानदारी,कर्तव्यपरायणताऔर त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को सी.एम.एस. में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को ‘एडमीशन फीस’ से छूट

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी की स्मृति …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com