ब्रेकिंग:

नई दिल्ली – बनारस शिवगंगा सुपर फास्ट एक्स्प्रेस की महिला यात्री ने अपना बैग पाकर कर्मियों की सराहना की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : नई दिल्ली – बनारस शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12560) के B1 कोच मे यात्रा कर रहीं 20 वर्षीय महिला यात्री अनुपमा ने 17 मार्च,2025 को अपनी यात्रा आरम्भ की और 18 मार्च,2025 को प्रातः बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 पर उतरकर हड़बड़ी में बाहर निकल गई । स्टेशन से बाहर निकलने के पश्चात उन्हें याद आया कि उनका पिठ्ठू बैग कोच में छूट गया है। पिठ्ठू बैग छूटने की जानकारी कोच अटेंडेंट सुपरवाइजर रोहित कुमार द्वारा बेडरोल इंचार्ज प्रदीप कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर/ बेडरोल/बनारस) को दिया गया, इसके साथ ही इसकी जानकारी बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन को भी दी गई । कोचिंग डिपो अधिकारी ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जिसके परिणामस्वरूप डिपो अधिकारी के निर्देशन में B1 कोच अटेंडेंट मो. हसनैन से संपर्क साधकर कोच में बैग को खोजा गया और महिला रेल यात्री अनुपमा को सुरक्षित वापस लौटा दिया गया।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों की ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता और त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

Loading...

Check Also

हृदय का मरूस्थल – एक अनुभव

सुशी सक्सेना, इन्दौर – मप्र : हृदय का मरूस्थल कोई स्थायी अवस्था नहीं है, बल्कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com