ब्रेकिंग:

नेताजी को पद्म विभूषण नहीं, भारत रत्न दिए जाने की घोषणा होनी चाहिए : सपा प्रवक्ता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जाहिर की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार ने मुलायम सिंह यादव के कद का मजाक बनाया है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए था।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिव के मौके पर भारत सरकार ने 106 पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की है। इन पुरस्कारों से सम्मानित होने वालों में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल है। इस सम्मान के मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था।

इस सबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा है। नेताजी के व्यक्तित्व व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का ये पूर्ण तौर पर उपहास है। नेताजी को सम्मान देने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए था। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी समाजवादी पार्टी के नेता ने दिवंगत मुलायम सिंह को भारत रत्न देने की मांग की हो। इससे पहले समाजवादी पार्टी की सांसद और मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि धरती पुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान के अलावा कुछ अन्य सम्मान नहीं जंचता है। हम सभी चाहते हैं कि नेताजी को बिना देर के भारत रत्न दिए जाने की घोषणा होनी चाहिए।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पिछली 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com