ब्रेकिंग:

नीमकाथाना जिला अस्पताल को मिली सीबीसी मशीन, मरीजों को मिलेगी राहत

राजेश कुमार शर्मा, जयपुर – राजस्थान : नीमकाथाना के जिला अस्पताल को अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 11 जनवरी, 2024 गुरुवार को सीबीसी मशीन भेंट की गई है ‌। नीमकाथाना पीआरओ विकास चाहर के प्रेस मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के अनुसार उक्त सीबीसी मशीन का लोकार्पण नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने नीमकाथाना जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन भेंट कर मानवता की सेवा की है और मरीजों के लिए स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ाने के लिए अच्छा कार्य किया है । इस कार्य के लिए उन्होंने ट्रस्ट को धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

ट्रस्ट की ओर से अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि जिला अस्पताल में बढ़ते मरीजों के भार को मद्देनजर रखते हुए उच्च गुणवत्ता की स्वचालित सीबीसी मशीन भेंट की गई है, जिससे कम समय में अधिक जांचें की जा सकेंगी, इससे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आगे भी मरीजों के हित में काम करता रहेगा। इस अवसर पर पीएमओ डॉक्टर सुमित गर्ग ने बताया कि अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से नई सीबीसी मशीन भेंट करने से अब मरीजों की कम समय में रक्त से संबंधित जांच हो सकेंगी । इस दौरान ट्रस्टी खुशाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, सीएमएचओ राजेंद्र यादव, पीएमओ डॉ सुमित गर्ग, पंकज शर्मा, डॉ सतवीर, गिरधारी लाल मीणा, पंकज, दिनेश, रामकिशन गुप्ता, सुरेंद्र कुमावत, पुष्पेंद्र गोहिला, मुकेश शर्मा,गिरवर मीणा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

“लखनऊ नगर निगम में हाउस टैक्स वसूली कैम्प द्वारा रू 34 लाख की धनराशि वसूली गई”…..

सूर्योदय भारत स्वामाचार सेवा, लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति एवं नवोदय आवासीय कल्याण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com