अशाेक यादव, लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के बीच में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया।
राज्य में बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं।
जीतन राम मांझी की ‘हम’ पार्टी को जेडीयू अपने हिस्से से सीट देगी।
सीट बंटवारे का ऐलान पटना स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया गया।जेडीयू ने सोमवार को ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही उन्हें सिंबल देना शुरू कर दिया था वहीं भाजपा आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं, बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती हैं।
एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जिन्हें उनका नेतृत्व स्वीकार है।
उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा पूरी कोशिश करेगी।
और तीन चौथाई बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बनायेंगे सरकार।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक चयनित प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन के लिए अपने कागजात तैयार करने के लिए बोल दिया गया है।
वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने भाजपा को छोड़ने का फैसला किया है।