ब्रेकिंग:

Nargis Dutt Death Anniversary: राज कपूर के प्यार में पागल थी नरगिस, इस हादसे ने बदली प्रेम कहानी

मुम्बई। अपने दौर की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्त का आज ही के दिन यानि 3 मई 1981 को निधन हुआ था। संजय दत्त अपनी मां को इस दिन बहुत याद करते हैं। नरगिस ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 1935 में उनकी पहली फिल्म तलाश-ए-हक थी। एक्ट्रेस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था। वही बात करें उनकी शादी की तो उनकी शादी मशहूर एक्टर सुनील दत्त से 1958 में हुई थी। बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली नरगिस बेहद ही कम उम्र में कैंसर से पीड़ित हो गई थी। कैंसर ने उन्हें हम सब से दूर कर दिया था।

नरगिस ने ज्यादातर फिल्में राज कपूर के साथ की थी। नरगिस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा टॉप पर रहीं, नरगिस ने बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।’ मदर इंडिया’ में उनकी अदायगी के चर्चे सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी हुई थी।

सुनील दत्त और नरगिस के बीच प्यार मदर इंडिया के सेट पर हुआ था। दरअसल मदर इंडिया के सेट पर एक ऐसी घटना हुई, जिससे जिसने नरगिस को प्रभावित किया। शुटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। जिसमें आग के बीच नरगिस दत्त फस गई थी। एक्ट्रेस को खतरे में पड़ता देख सुनील दत्त ने उनकी जान बचाई थी। इस दौरान सुनील दत्त खुद भी काफी जल गए थे। इस वजह से सुनील दत्त को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा और यहीं से नरगिस का झुकाव उनकी तरफ बढ़ने लगा। वह अस्पताल जाकर उनकी देखभाल करती थीं। इसके बाद दोनों में प्यार की शुरुआत हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। साथ ही दोनों खत लिखकर एक दूसरे से प्यार का इजहार करने लगे।

1958 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नरगिस के तीन बच्चे हुए। संजय, प्रिया और नमृता दत्त।सुनील दत्त और नरगिस की मुलाकात सबसे पहले रेडियो के दफ्तर में हुई थी, दरअसल उस समय नरगिस सिनेमा का जाना माना नाम थीं लेकिन सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे और नरगिस का साक्षात्कार करने के लिए उन्हें कहा गया था। नरगिस तय समय के अनुसार स्टूडियो पहुंच गईं लेकिन जैसे ही इंटरव्यू शुरू हुआ तो नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतना नर्वस हो गए कि वह सवाल ही नहीं पूछ पाए। कहा जाता है कि इसी वजह से उनकी नौकरी भी जाते जाते बची थी।

राज कपूर और नरगिस की लव स्टोरी उस समय में अपने परवान पर थी, लेकिन राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और कृष्णा कपूर को छोड़ने का उनका इरादा भी नहीं था। लेकिन इस दौरान भी नरगिस आरके प्रोडक्शंस की फिल्में साइन कर रही थीं। यहां तक कि नरगिस राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने के लिए भी राजी थीं, लेकिन राज कपूर नहीं माने और आखिरकार नरगिस अपनी जिंदगी में अकेली पड़ गईं।

इसके अलावा नरगिस कई और एक्ट्रेस के साथ यादगार फिल्में दी। मदर इंडिया, अंदाज, दीदार, मेला उनमें शामिल हैं। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर कई अवॉर्ड मिले। नरगिस को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था।वो पहली अभिनेत्री थी जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com