सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07109/07110 नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 27 जनवरी एवं 03 फरवरी, 2025 को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
07109 नरसापुर-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जनवरी एवं 02 फरवरी को नरसापुर से 06.00 बजे प्रस्थान कर भीमवरम से 06.30 बजे, तणुकु से 07.00 बजे, निडदवोलू से 07.20 बजे, राजमंड्री से 07.55 बजे, सामलकोट से 08.30 बजे, अन्नवरम से 09.00 बजे, एलमंचिली से 09.40 बजे, अनकापल्ली से 10.00 बजे, द्वव्वाडा से 11.00 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 12.20 बजे, पेन्दुर्ति से 12.30 बजे, कोत्तवलसा से 12.40 बजे, विजयनगरम से 13.15 बजे, बोब्बिलि से 14.00 बजे, पार्वतीपुरम से 14.22 बजे, रायगड़ से 15.20 बजे, मुनिगुड़ा से 16.27 बजे, केसिंगा से 17.27 बजे, टिटिलागढ़ से 17.55 बजे, बलांगीर से 18.42 बजे, बरगढ़ रोड 19.42 बजे, सम्बलपुर से 20.40 बजे, झारसुगुड़ा 21.22 बजे, राउरकेला से 23.10 बजे, दूसरे दिन हटिया 02.20 बजे, रांची से 02.45 बजे, मूरी से 04.00 बजे, बरकाकाना सें 05.40 बजे, टोरी से 06.47 बजे, लातेहार से 07.20 बजे, बरवाडीह से 07.57 बजे, डालटनगंज 08.27 बजे, गढ़वा रोड से 09.25 बजे, जपला से 10.27 बजे, सोन नगर से 11.27 बजे, डेहरी ऑन सोन से 11.47 बजे, सासाराम से 12.10 बजे, भभुआ रोड से 12.47 बजे, चन्दौली मझवार से 13.़17 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14.30 बजे, काशी से 15.02 बजे तथा वाराणसी से 15.15 बजे छूटकर बनारस 15.45 बजे पहुँचेगी।
07110 बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 17.45 बजे, काशी से 18.02 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 19.15 बजे, चन्दौली मझवार से 19.35 बजे, भभुआ रोड से 19.57 बजे, ससाराम से 20.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 20.42 बजे, सोन नगर से 20.55 बजे, जपला से 21.37 बजे, गढ़वा रोड जं. से 23.15 बजे, डालटनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन बरवाडीह जं. से 00.17 बजे, लातेहार से 00.52 बजे, टोरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.20 बजे, मूरी से 04.40 बजे, रांची से 06.25 बजे, हटिया से 06.50 बजे, राउरकेला से 10.00 बजे, झारसुगुड़ा जं. से 12.05 बजे, सम्बलपुर से 13.10 बजे, बरगढ़ रोड से 13.57 बजे, बलांगीर से 15.02 बजे, टिटिलागढ़ से 16.10 बजे, केसिंगा से 16.32 बजे, मुनिगुडा से 17.32 बजे, रायगड़ से 18.55 बजे, पार्वतीपुरम से 19.37 बजे, बोब्बिलि जं. से 20.00 बजे, विजयनगरम से 20.55 बजे, कोत्तवलसा से 21.22 बजे, पेन्दुर्ति से 21.32 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 21.45 बजे, दुव्वाडा से 23.25 बजे, अनकापल्ली से 23.40 बजे, तीसरे दिन एलमंचिली से 00.05 बजे, अन्नवरम से 00.45 बजे, सामलकोट से 01.15 बजे, राजमंड्री से 02.00 बजे, निडदवोलु जं. से 02.30 बजे, तणुकु से 03.00 बजे तथा भीमवरम से 03.20 बजे छूटकर नरसापुर 05.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी एवं बनारस से 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को 02 फेरों के लिये चलेगी
Loading...