ब्रेकिंग:

मस्जिद के बाहर बुर्का पहने मुस्लिम महिला को ससुराली पक्ष ने बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज के साथ ही गिरफ्तार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दावणगेरे, कर्नाटक : शहर में 38 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर पुरुषों की भीड़ ने मारपीट की, क्योंकि उसके पति ने घरेलू विवाद को लेकर स्थानीय मस्जिद में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 38 वर्षीय महिला, जिसकी पहचान शबीना बानू के रूप में हुई, पर 9 अप्रैल को चन्नागिरी तालुक के तवरेकेरे गांव में एक मस्जिद के बाहर पुरुषों के एक समूह ने बेरहमी से हमला किया। इस हमले का मोबाइल वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया !

दावणगेरे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान तवरेकेरे के सभी निवासियों के रूप में की गई है : मोहम्मद नियाज (32), ड्राइवर, मोहम्मद गौसपीर (45), स्क्रैप डीलर, चांद बाशा (35), गन्ना जूस विक्रेता, इनायत उल्लाह (51), स्थानीय निवासी, दस्तगीर (24), बाइक मैकेनिक,रसूल टी.आर. (42), बुक्कम्बुडी झील में मछुआरा, चन्नागिरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत एक प्राथमिकी (संख्या 202/2025) दर्ज की गई है, जिसमें साजिश, हमला और हत्या का प्रयास शामिल है।

घटना : 7 अप्रैल को शबीना से उसकी रिश्तेदार नसरीन (32) और फैयाज नाम का एक व्यक्ति मिलने आया था, शबीना का पति जमील अहमद घर लौटा तो उसने नसरीन और फैयाज को घर पर पाया। इस बात से नाराज होकर उसने बेंगलुरु के तवारेकेरे में जामा मस्जिद में जाकर अपनी पत्नी, उसके रिश्तेदार और फैयाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद 9 अप्रैल को मस्जिद ने तीनों को बुलाया। जब वे मस्जिद पहुंचे तो छह लोगों के एक समूह ने शबीना पर लाठी और पाइप से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Loading...

Check Also

बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन ही एक सन्देश है : मौर्य

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत रत्न …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com