
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शहर में चल रही सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के तहत चल रहे निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों का मंगलवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे सात प्रमुख स्थानों पर कार्यों का जायजा लिया और उनकी प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद नगर निगम मुख्यालय में इंजीनियरिंग ब्रांच, जलकल, पावर कॉरपोरेशन, आर्किटेक और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
एक हफ्ते में त्यौहार के चलते रुके हुए काम शुरू कराने के निर्देश
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम ग्रिड योजना के तहत त्यौहार के चलते मजदूरों के जाने से सभी रुके हुए कार्यों को अगले एक हफ्ते में शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना शहर के बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि एक हफ्ते बाद पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विभागों को पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
इन सात स्थानों पर हो रहा कार्य
सीएम ग्रिड योजना के तहत लखनऊ के कई महत्वपूर्ण इलाकों में उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निम्नलिखित स्थानों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की—
1 . गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा मंदिर मार्ग – इस मार्ग के उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।
2 . कालिदास चौराहा से सिविल अस्पताल होते हुए अटल चौक – इस मार्ग को सुंदरीकरण कर बेहतर बनाया जा रहा है।
- यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धान रोड वाया आर.बी.एल. रोड चौराहा (कालाकांकर रोड) – इस क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए उन्नयन कार्य किया जा रहा है।
- पुरनिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय सावित्री अपार्टमेंट होते हुए गोयल मामा रोड तक – इस मार्ग पर सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से जारी है।
- ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर, विंध्याचल मंदिर और बाटी चोखा तक – इस पूरे मार्ग को अपग्रेड किया जा रहा है।
- इग्नू मोड़ से एलेन हाउस स्कूल तक – सड़क का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।
- रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा रायबरेली मुख्य मार्ग तक – यातायात सुगम बनाने के लिए इस मार्ग को भी सुधारा जा रहा है।
योजना से शहर को होगा बड़ा फायदा
सीएम ग्रिड योजना के तहत किए जा रहे यह कार्य शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ यातायात को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगे। खासकर मुख्य चौराहों और व्यस्त सड़कों पर इस योजना का असर देखने को मिलेगा।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के लिए फील्ड विजिट बढ़ाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लखनऊ को अधिक व्यवस्थित और आकर्षक बनाना है, जिससे नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें।
अगले हफ्ते होगी समीक्षा बैठक
नगर आयुक्त ने साफ किया कि एक हफ्ते बाद सभी विभागों को सीएम ग्रिड योजना की प्रगति रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके बाद दोबारा समीक्षा बैठक होगी, जिसमें कार्य की स्थिति को देखा जाएगा और किसी भी देरी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
शहर में चल रहे इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की योजना से नागरिकों को जल्द ही बेहतर यातायात और सुंदर शहर की सौगात मिलेगी।