ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडलीय अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शनिवार पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर द्वारा “दिलकुशा ” अधिकारी क्लब, पूर्वोत्तर रेलवे बन्दरियाबाग, लखनऊ में एक मल्टीस्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्वोत्तर रेलवे महिला संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति अग्रवाल ने किया। यह शिविर रेलवे अधिकारियों और उनके परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया था।
शिविर में रक्त नमूने एकत्र किए गए। इसके साथ ही शिविर में ईसीज, फाइब्रोस्कैन, बीएमडी जैसी जांच की सुविधाएं उपलब्ध थीं। इस जाँच शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सुरेन्द्र नाथ के निर्देशन में रेलवे के वरिष्ठ चिकित्सकों एंव आगंतुक विशेषज्ञ चिकित्सक डा० निहित खैरवाल, इंडोक्रिनोलॉजिस्ट, डा० संदीप कुमार केसरवानी, स्पाइन रोग, डॉ० दीक्षा पटेल, डायटिशियन चन्दन हास्पिटल एवं डॉ० अभिषेक अरूण, मेडिसिन शेखर हास्पिटल तथा मंडल रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डा० सलिल टंडन, डा० मनोज गोला, डा० मनीष पाण्डेय एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० वी०के० पाठक,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अनामिका सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० अयाज अहमद, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ० जतिन्दर कुमार एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रशान्त कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 71अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के सदस्यों की जांच कर उपचार हेतु सलाह दी गई। शिविर में डॉ० संदीप कुमार केसरवानी द्वारा ‘स्पाइन’ एवं डॉ० अभिषेक अरूण द्वारा ‘जीवन शैली’ के विषय पर व्याख्यान दिया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर डॉ. सुरेंद्र नाथ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना तथा स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना हैं।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा, “रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।” शिविर में रेलवे अधिकारियों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Loading...

Check Also

₹ 11.77 करोड़ की लागत से चित्रकूट में ईको टूरिज्म पार्क बनेगा, ₹ 05 करोड़ की धनराशि जारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण स्थल चित्रकूट, जल्द ही धार्मिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com