ब्रेकिंग:

एमएसएमई देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ : ब्रजेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आगरा : भारत सरकार एवं एमएसएमई प्रौद्योगिकी विकास केंद्र (पीपीडीसी) आगरा द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन भव्यतापूर्ण तरीके से पीपीडीसी फाउंड्री नगर, आगरा के सभागार में मंगलवार दिनांक 27 जून को आयोजित किया गया, इसमें मुख्य रूप से नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा एवं इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा ने संयुक्त रूप से इस विशेष एमएसएमई दिवस को मनाने में सहयोग किया !

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, आईईडीएस, ने अपने संबोधन में इस दिवस की उपयोगिता और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम देश के आर्थिक विकास में बहुमूल्य योगदान कर रहे हैं ! देश के निर्यात में 30% योगदान दे रहे हैं और देश के विनिर्माण क्षेत्र में 45% का योगदान कर रहे हैं, सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान कर रहे हैं ! देश के संसाधनों को समुचित रूप से उपयोग करने के लिए एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाना अति आवश्यक है !

इस अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि एमएसएमई इकाइयों को निर्यात करने में और इनकी गुणवत्ता बढ़ाने और उत्पादकता बढ़ाने में प्रोत्साहित करेंगे ! उन्होंने मंत्रालय द्वारा एमएसएमई के विकास के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी और उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपने उद्यम को चलाने के लिए क्वालिटी कॉस्ट और डिलीवरी ( QCD ) पर ज्यादा ध्यान दें !
कार्यशाला में पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, शाखा प्रबंधक एनएसआईसी ( एससी/ एसटी हब), आगरा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक खरीद नीति के अंतर्गत 4% की खरीदारी एससी / एसटी उद्यमियों से की जानी अनिवार्य है, जिसको हम अभी 0.7% की सप्लाई कर पा रहे हैं ! यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आगरा के सहायक महाप्रबंधक तेजपाल सिंह ने एमएसएमई इकाइयों को ऋण लेने की प्रक्रिया से और लेते समय किन-किन बातों का ध्यान देना आवश्यक है और उनकी शंकाओं का समाधान किया !

एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक अभिषेक सिंह ने जेड सर्टिफिकेशन योजना ( जीरो डिफेक्ट – जीरो इफेक्ट ) से होने वाले फायदों से सभी उद्यमियों को अवगत कराया और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और प्राप्त करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया,

वहीं सहायक निदेशक नेपाल सिंह ने कार्यशाला का संचालन किया और सीजीएमएसएमई एवं इनोवेटिव योजना एवं नए रोजगार सृजित करने के बारे में जानकारी दी !

कार्यशाला में संजय गोयल, चेयरमैन एमएसएमई सेल नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने उद्यमियों को आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया और कहा कि भविष्य में इस तरह की मीटिंग एक – एक योजना को लेकर आयोजित की जानी चाहिए !

कार्यशाला में संजय गर्ग, अध्यक्ष इंजीनियरिंग कॉम्पोनेंट्स एंड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा ने कहा कि सरकार द्वारा एमएसएमई पंजीकृत उद्यमियों को हर विभाग में वरीयता दी जाती है, साथ ही उद्यमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैंकों द्वारा ऋण सरलता पूर्वक दिया जाता है !
इस अवसर पर डॉ मुकेश शर्मा, सहायक निदेशक आईईएस, गणेश एन., सहायक निदेशक एमएसएमई टीडीसी, दीपक पी.के., सहायक निदेशक एमएसएमई टीडीसी, सुभाष सारस्वत पीपीडीसी, आगरा एकमा से अमित मित्तल, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित जैन, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे और इस कार्यशाला में लगभग 100 उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों ने भाग लिया !

कार्यशाला के अंत में सहायक निदेशक एमएसएमई – टीडीसी (पीपीडीसी ) शरद कपूर ने सभी का आभार व्यक्त किया !

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com