अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, मथुरा। बुधवार को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिलाधिकारी मथुरा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव भारत पूजा शर्मा एवं जिला अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया।
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड ने कहा कि जनपद मथुरा की सांसद हेमा मालिनी लापता है पहले कोरोना में लापता हो गई अब मथुरा की जनता को टंकी गिरने के बाद संसद की जरूरत थी फिर से गायब हो गई. लापता सांसद हेमा मालिनी जब बृजवासियों को जरूरत होती है तो गायब हो जाती है.
प्रदेश सचिव भारत भूषण शर्मा और जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा अग्निवीर योजना तत्काल रद्द किए जाने की मांग की. आरोप लगाते हुए कहा कि मथुरा वृंदावन नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बनी हुई सड़कों को विभिन्न एजेंसी एवं कार्यकारी संस्थाएं के द्वारा तोड़ा जा रहा है, गलत पेमेंट कराई जा रहे हैं. जनपद मथुरा के प्राइवेट हॉस्पिटलों के द्वारा खुली लूट की जा रही है. सभी प्रकार की जांचों एवं उनके मूल्य निर्धारण कर में एक सामानता लाई जाए. डॉक्टर के कमीशन के हिसाब से मूल्य का निर्धारण किया जा रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार प्रदेश सरकार में चरम पर है. पुलिस निरंकुश है, घरेलू गैस सिलेंडर एवं महंगाई पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है. सिलेंडरों के रेट कम करने चाहिए, जनपद मथुरा में सभी जर्जर टंकियां को गिराने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया जाए जिससे दोबारा से जनहानि ना हो. पूर्व में जो जनहानि हुई है उनके परिवार में एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं एक-एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाना आवश्यक है. साथ ही भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। नीट परीक्षा की दोबारा से करने की मांग, हाथरस की घटना में मृतक श्रद्धालुओं को 20-20 लाख रुपए की मांग एवं यमुना मैया में गंदे नालों के सीधे गिरने की वजह से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है साथ ही बृजवासी भी परेशान है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र फरारी, दीपक यादव, महानगर अध्यक्ष सतीश पटेल, छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंगद सिंह, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा रानू यादव, सैयद शाहिद अल्वी, इमरान अब्बास ,आदिल खान महासचिव यूथ,अतुल शर्मा , मोहमद जुनेद,शशांक सिंह, कमल ठाकुर ,सतीश चौधरी, कुलदीप चौधरी, अभिषेकभारद्वाज, मो राहुल खान , रवि कुमार, रोहित खान शाहबाज खान ,राहुल ,आरिफ, रेहान, फैजान, अयान, सोनू , रोहित निषाद, सोनू निषाद ,मोहसिन, गुलशन चौधरी, जाकिर हुसैन, हरीश ठाकुर, अभय ठाकुर, रंजीत ठाकुर, विष्णु दीक्षित ,पवन शर्मा, डॉ विनय शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.