ब्रेकिंग:

इग्नू और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) के बीच पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए गुरुवार एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। विद्यार्थी अब इग्नू द्वारा संचालित टूरिज्म और हास्पिटैलिटी के कोर्स एमकेआईटीएम में भी कर सकेंगे।
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, इग्नू की कुलपति प्रो.उमा कांजीलाल की उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. आलोक चौबे, डॉ. सोनिया शर्मा (निदेशक, एसओटीएचएसएम), प्रो. हरकीरत बैंस, अनिल कुमार मिश्र (क्षेत्रीय निदेशक), डॉ.कीर्ति विक्रम (सहायक निदेशक) और एमकेआईटीएम के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। घरेलू पर्यटन में हम देश में पहले स्थान पर हैं। इसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा।
इस दौरान निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा ने कहा कि इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच हुई यह साझेदारी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक मजबूत पहल है।
आज के एमओयू हस्ताक्षर के दौरान दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं, कि वे पर्यटन और आतिथ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्यक्रम विकसित करने हेतु मिलकर कार्य करेंगे।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इग्नू और एमकेआईटीएम के बीच एमओयू साइन पर खुशी जाहिर की। अपने संदेश में उन्होंने कहा, यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा, जो उन्हें इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। इग्नू के साथ यह सहयोग राज्य में पर्यटन शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

Loading...

Check Also

ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन : वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : पुलिस, अपराधी और तबाही – जब तीनों साथ हों, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com