ब्रेकिंग:

रोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय एवं क्वैस कार्प लिमिटेड सह उदति फाउण्डेशन में एमओयू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जाॅब सीकर्स को रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों को प्रदान करने एवं कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान करने की दिशा में शुक्रवार 25.04.2025 को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय एवं क्वैस कार्प लिमिटेड सह उदति फाउण्डेशन के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन श्रीमती नेहा प्रकाश क्वैस कार्प लिमिटेड  के प्रतिनिधि लोहित भाटिया, व उदति फाउण्डेशन के कार्थिक एमपी के द्वारा एम0ओ0यू0 का अदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभाग के अपर निदेशक पी0के0पुण्डीर व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

क्वैस कार्प लिमिटेड  द्वारा सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में रिक्तियों के सापेक्ष नौकरियाॅ प्रदान करने के साथ ही साथ उन्हें कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार उदति फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु रोजगार प्रदान करने व कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।

अभ्यर्थियों के हितार्थ रोजगार के अवसरों में अभिवृद्धि के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्य सम्बन्धित संस्थाओं के सहयोग से किये जायेंगे! अभ्यर्थियों हेतु उनकी शैक्षिक योग्यता व कौशल के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर नौकरियों को प्रकाशित करना व उपलब्ध नौकरियों की जानकारी प्रदान करना। बाजार मांग के अनुरूप नौकरियों के एकत्रीकरण की व्यवस्था एवं रोजगार मेलों का आयोजन। कॅरियर सम्बन्धित विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करने की व्यवस्था।

आई0टी0आई0 एवं अन्य कौशल विकास संस्थानों की महिला अभ्यर्थियों को विनिर्माण एवं गैर-विनिर्माण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना।

Loading...

Check Also

आदित्य ठाकरे, जया किशोरी और अनुपम खेर की शुभकामनाएं, सीमा सिंह की बेटी मेघना की शादी…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : संगीत, परंपरा और भावनाओं से भरे कई दिनों के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com