ब्रेकिंग:

रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने अयोध्या धाम जं. स्टेशन का अवलोकन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या धाम ज.: शनिवार दिनांक 25 जनवरी 2025 को रेल एवं जलशक्ति राज्यमंत्री, भारत सरकार, वी. सोमन्ना का उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर आगमन हुआ। स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने अगवानी करके उनका स्वागत किया।

अपने इस आगमन के दौरान रेल राज्यमंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ नवनिर्मित अयोध्या धाम जं.स्टेशन का अवलोकन किया तथा अयोध्या के आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व का उल्लेख करते हुए इस स्टेशन की आधारभूत संरचना एवं यहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाकुंभ के सफल एवं सुचारु आयोजन में भारतीय रेल की भूमिका का उल्लेख करते हुए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संकल्पित और प्रतिबद्ध कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

रेल राज्यमंत्री ने इस अवसर पर स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद भी किया I

रेल राज्यमंत्री ने इस अवसर पर अवगत कराया कि भारतीय रेल का निरंतर चलायमान चक्र आधुनिक और सशक्त भारत की गाथा का यशोगान करता है।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेल पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है तथा सभी रेलकर्मियों का यह परम कर्तव्य है कि वे सभी अपने निष्ठित प्रयासों से आमजन में रेलयात्रा के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्य करें तथा देश की चहुंमुखी उन्नति में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक,श्रीमती नीलिमा सिंह एवं लाल जी चौधरी सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में ड्रोन शो से संगम तट पर संस्कृति, अध्यात्म और तकनीकी संगम का अद्भुत नजारा

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग में प्रयागराज में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com