सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : जनता की सेवा को अपना परम धर्म मानने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज दांडी नैनी क्षेत्र के पंचलाल गेस्ट हाउस में चौपाल लगाकर बुजुर्गों, महिलाओं, पुरूषों एवं दिव्यांगों के समस्याओं और शिकायतों की जनसुनवाई की। इस दौरान प्रयागराज की निवर्तमान महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी मौजूद रहीं। जनसुनवाई के दौरान 16 विभागों के जिम्मेदार अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिन्हें मंत्री नन्दी ने समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। मंत्री नन्दी ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निदान होगा।
जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री नन्दी के सामने रखा। इस दौरान कुल 70 समस्याएं और शिकायतें मंत्री नन्दी के सामने आईं, जो विभिन्न विभागों से जुड़ी रहीं। जिनमें से तीन शिकायतों व समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 40 मामले ऐसे पाए गए जिन्हें निस्तारित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया। 15 मामले ऐसे पाए गए, जिनका निस्तारण शासन स्तर से कराया जाना है, ऐसे शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र लिया गया, ताकि एक महीने के अंदर निस्तारण हो सके। विभिन्न विभागों से सम्बंधित 12 शिकायतें सामने आईं। जिनके निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों से पत्राचार करने के साथ ही निस्तारण के लिए बात किए जाने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान नैनी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत आई, जिस पर जलकल विभाग के अधिकारी को संज्ञान में लेने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग के लापरवाही और मनमानी की सबसे ज्यादा शिकायतें आई। लोगों ने बताया कि उनका बिजली का कनेक्शन विभाग द्वारा बिल बकाया बताते हुए काट दिया गया है, जबकि एक भी बिल बकाया नहीं है। एक व्यक्ति ने बताया कि वैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेने और बिजली का उपभोग करने के बाद भी उनके घर पर रेड डाल कर कनेक्शन काट दिया गया। एक उपभोक्ता ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके नाम से बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है और न ही कोई बिल बकाया है, इसके बाद भी उसके नाम पर 40 हजार रूपए का बिल भेज दिया गया है। इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को गम्भीरता के साथ जांच करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कब्जा के साथ ही भूमि विवाद की भी कई शिकायतें सामने आईं। जिस पर एसडीएम करछना को निस्तारण के निर्देश दिए गए। नाली-खड़ंजा न होने और बजट के अभाव में काम बाधित होने की भी शिकायतें आईं। पुलिस विभाग से सम्बंधित कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम करछना राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के जोनल अधिकारी जेबी मौर्या, अधिशासी अभियंता विद्युत सुनील कुमार यादव, एसडीओ नैनी दिलीप कुमार बरनवाल, एक्सईएन विद्युत विभाग जीसी पाल, अधिशासी अभियंता जलकल चंद्रभूषण, एएलसी लेबर डिपार्टमेंट लालाराम, पुलिस विभाग अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जनसुनवाई में मंत्री नन्दी ने कहा विभागों की लापरवाही और मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त
Loading...