ब्रेकिंग:

सेवा, कर्म और प्रेरणा की भावना को समर्पित मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा का संदेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : शनिवार 19 अप्रैल 2024 को मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चतरपुरा में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को 200 से अधिक जूतों, पानी की बोतलों, तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने, शिक्षा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाने, तथा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। विद्यार्थियों को अपने जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन शशि किरण (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे) उपस्थित रहें। कार्यक्रम की संस्थापक श्रीमती रश्मि शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, और अन्य अतिथि रामस्वरूप ओला एवं श्रीमती जया बेलानी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कैप्टन शशि किरण ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत करने और बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, साथ ही शिक्षकगण – चंद्रप्रकाश, श्रीमती सुनीता, श्रीमती मंजू, श्रीमती सुनीता बैरवा, श्रीमती सुषमा मीणा तथा श्रीमती सुशीला मीणा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सफल व प्रेरणादायक बनाया।

Loading...

Check Also

आगरा में दलित दूल्हे के साथ मारपीट, दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित समुदाय के एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com