मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार हैदर काजमी ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर हॉलीवुड एक्शन आइकन डॉनी येन की फिल्म ‘ड्रैगन’ हिंदी में रिलीज कर दी है। हैदर काजमी ने बताया कि एक्शन आइकन डॉनी येन की फिल्म ‘ड्रैगन’ एक मनोरंजक मार्शल आर्ट थ्रिलर है।
उन्होंने बताया कि इसकी कहानी एक ऐसे गैंग की है, जिससे एक जासूस क्रूर गैंग से न्याय दिलवाता है। शीर्षक का तात्पर्य है, ड्रैगन वर्तमान में संघर्ष के बारे में नहीं है, यह एक पीरियड एक्शन-ड्रामा है, जिसका आनंद दर्शक केवल मस्तानी ऐप पर ले सकते हैं।
गौरतलब है कि हैदर काजमी के ‘मस्तानी’ एप पर अब तक कई फ़िल्में और वेब सीरिज रिलीज हो चुकी है। इस प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की कई फिल्में आने वाली हैं, जो भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी में डब होगी।