
शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर ग्रामोदय विश्वविद्यालय : प्रो भरत मिश्रा, कुलगुरु
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आज संपन्न प्रार्थना सभा में कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कहा भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय शिक्षा , स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में पूरी सक्रियता के साथ अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को विद्यार्थियों और शिक्षकों की सम्पूर्ण सहभागिता के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इस अभिनव कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तुतियां विद्यार्थी और शिक्षक स्वयं करते हैं। आज की प्रार्थना सभा का संयोजन समाजकार्य के तत्वावधान में हुआ। कुलगुरु प्रो मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों की सराहना की।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यादायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ | समाज कार्य ईकाई, कला संकाय के विद्यार्थियों नें सरस्वती वंदना, ॐ का उच्चारण और कुलगीत प्रस्तुत किया| छात्र छात्राओं की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम की श्रृंखला में भगवद गीता से श्लोक, भावार्थ शिव ओम त्रिपाठी प्रस्तुत किए गए। महापुरुष के जीवन से रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शिवानी गुप्ता ने प्रकाश डाला।

शिवानी जायसवाल ने सामाजिक मूल्यों पर आधारित जीवन शैली को बताया। प्रेम सागर पांडेय ने एकल भजन और विद्यार्थी समूह ने सामूहिक प्रेरणा गीत,भजन आदि प्रस्तुत किये | उप कुलसाचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया नें मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | रघुपति राघव राजा राम भजन हुआ।कार्यक्रम का संचालन शिवानी जायसवाल नें किया | प्रार्थना सभा में वाद्य यंत्रों की संयुक्त प्रस्तुति डॉ विवेक फड़नीस, डॉ दादू राम श्रीवास, अवधेश ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता गण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों नें सहभागिता की |