ब्रेकिंग:

मंडी निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मलिहाबाद उप मंडी स्थल का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के मंडी परिषद निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को लखनऊ के मलिहाबाद स्थित उप मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में व्यापार, सफाई व्यवस्था और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उपमण्डी की सभी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए, जिससे किसान और व्यापारी दोनों को लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान निदेशक मण्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही मलिहाबाद उप मण्डी स्थल में फल, फूल और सब्जी के व्यापार का प्रबंध कराया जाए। किसानों को उचित मूल्य दिलाने और व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडी में आधुनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए। साथ ही, मंडी में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मंडी परिषद निरंतर प्रयासरत है कि मंडियों में पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी में इलेक्ट्रॉनिक तौल प्रणाली, डिजिटल भुगतान प्रणाली और आधुनिक भंडारण सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया।

Loading...

Check Also

उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग की सुनवाई में मजदूरी दिलाने से लेकर नियुक्ति बहाली तक हुए बड़े फैसले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com