
अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , भोपाल: मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (विधायक) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार आज प्रात ओरछा में रामराजा दरबार के दर्शन, पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुखहाली की कामना की। तत्पष्चात नेताद्वय पृथ्वीपुर पहुंचे जहां निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधानससभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की।
विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर, प्रवक्ता रोशनी यादव की मौजूदगी में निवाड़ी में मप्र के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने भाजपा की सदस्याता छोड़ मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के समक्ष अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मप्र प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि संगठन का सृजन विचार, विचारधारा अथवा व्यक्ति के संदर्भ में किया जाता है, जो संगठन को आगे लेकर जाता है।
भारत एक विचार है तो इसकी आत्मा कांग्रेस है, 140 साल से कांग्रेस पार्टी देष में कैसी भी परिस्थिति में रही, चुनाव हुये हारे भी जीते भी पर कांग्रेस के विचार कभी देश में समाप्त नहीं हुआ। चौधरी ने संघर्ष के साथ अपना जीवन जिया, सांसद, विधायक और मंत्री रहे, आज भी विधायक है और मप्र में लगातार दौरे कर रहैं हैं, वे अपनी राजनैतिक सोच को आगे बढ़ाते हुये संगठन को मजबूत कर रहे हैं।
किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे, शिक्षा सहीं नहीं, स्कूल नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं तो इसका दोषी कौन हैं। इसका दोषी 25 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, शिवराज सिंह, मोहन यादव दोषी हैं।
कांग्रेस सरकार के दौरान 1100 करोड़ रूपये बुंदेलखंड के विकास के लिये दिये थे, प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, पूरी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। कोई विकास नहीं हुआ, कोई परिवर्तन नहीं आया। मोदी जी यहां बार-बार आते हैं, लेकिन भाषणबाजी और जुमले छोड़ कर चले जाते हैं।