सूर्योदय भारत समाचार सेवा : राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भाजपा की ‘घृणा और हिंसा की राजनीति’ का परिणाम मणिपुर में सभी को दिख रहा है, जो कि उनके अनुसार ‘जल रहा है’. उन्होंने ‘कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर मोदी की चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया.
राहुल ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पुलकेशिनगर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में कहा, ‘उनकी (भाजपा) हिंसा की राजनीति का परिणाम आज मणिपुर में दिख रहा है. मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री (अमित शाह) कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मणिपुर में तनाव का कारण नफरत और हिंसा की राजनीति है. कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.’
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को सिखाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आतंकवाद के कारण दो प्रधानमंत्रियों और हजारों कार्यकर्ताओं को खोया है. हमारे परिवार के दो सदस्य आतंकवाद के कारण शहीद हो गए. मोदीजी, क्या आप हमें आतंकवाद के बारे में सिखा रहे हैं?’
बीजेपी के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, डबल इंजन सरकार के प्रत्येक इंजन को राज्य में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ से कितना मिला? पिछले तीन साल से कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री यहां के भ्रष्टाचार से वाकिफ हैं. आप केवल इसे डबल इंजन की सरकार ही कहते हैं. इस बार, डबल इंजन चोरी हो गया है.’
उन्होंने सब-इंस्पेक्टरों, सहायक प्रोफेसरों और सहायक इंजीनियरों की भर्ती और कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) में ‘बड़े पैमाने पर अनियमितताओं’ का आरोप लगाया. विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल के पिछले साल के आरोपों का भी उल्लेख किया कि ‘उन्हें 2,500 करोड़ रुपये के बदले में मुख्यमंत्री पद की पेशकश करने के लिए दिल्ली के लोगों ने संपर्क किया था.’