ब्रेकिंग:

मंडल महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष मोनिका सक्सेना द्वारा गणतंत्र दिवस पर मरीजों को फलाहार एवं तीन नवजात शिशुओं को विशेष शिशु किट भेंट की गयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं ने पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ उपहार वितरित किया । इसी क्रम में उन्होने मंडल चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के समुचित उपचार तथा उनको चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) कौशलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर जे चौधुरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर आर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. कल्पना दूबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस के बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए के सिंह समेत मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी सभी शाखाधिकारी एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें उपस्थित थीं।

इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की कार्यकारिणी की सदस्याओं ने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से मंडल चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को ताजे फल, हॉर्लिक्स एवं बिस्कुट का वितरण किया। इसके साथ ही रविवार गणतंत्र दिवस पर जन्मे तीन नवजात शिशुओं को विशेष शिशु किट भेंट किया गया ।

Loading...

Check Also

गूगल क्लाउड ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, प्रेमिका को दिलाई मौत की सज़ा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कन्याकुमारी : केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com