
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की प्रेरणा और मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को चलाए जा रहे मंदाकिनी नदी के सफाई कार्यक्रम की श्रंखला में शनिवार नगर परिषद चित्रकूट , ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जल गंगा संवर्धन स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के लोगों ने मिलकर चित्रकूट की पवित्र सलिला मंदाकिनी की सफाई का कार्य स्फटिक शिला घाट पर किया गया।
ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष प्रो घनश्याम गुप्ता ने बताया कि यूट्रॉफिकेशन के कारण नदी में बहुतायत में शैवाल उगे हुए हैं । पर्यटकों द्वारा नदी में खाने पीने के अवशेष, खाली बोतलें, पॉलिथीन, घरेलू सामग्री इत्यादि फेंक दी जाती है, जो कि नदी को प्रदूषित करती है। इन सभी को नदी से निकला गया।