सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / उधमपुर : ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल ) परियोजना पर कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।इस परियोजना पर जैसे-जैसे कार्य पूर्ण होता जा रहा है वैसे- वैसे ही कश्मीर घाटी भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की ओर अग्रसर होती जा रही है। यह परियोजना चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। यह यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनी एक शानदार संरचना है।
मोहम्मद असलम, राष्ट्रीय योजना, आवास और बुनियादी ढांचा मंत्री एवं शिफाज अली, राष्ट्रीय योजना, आवास और बुनियादी ढांचा राज्य मंत्री, मालदीव गणराज्य ने बुधवार 17.05.23 को चिनाब ब्रिज का दौरा किया। महजूब शुजाउ, परियोजना निदेशक, पीएमयू, मालदीव गणराज्य और मोहम्मद जिनान सईद, परियोजना प्रबंधक, जीएमसी-एमटीएल परियोजना, पीएमयू, मालदीव गणराज्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
यूएसबीआरएल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस० पी० माही और परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल की अगवानी की और उन्हें उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना और प्रतिष्ठित चिनाब पुल सहित कटरा-बनिहाल सेक्शन के सुपरस्टक्टरों के बारे में जानकारी दी। टीम ने चिनाब पुल का दौरा भी किया।
दुर्गम हिमालयी भू-भाग में चिनाब पुल के निर्माण में भारत की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए, मोहम्मद असलम ने कहा कि “भारतीय रेलवे देश में जो विकास ला रहा है, उससे बहुत प्रभावित हूं”