ब्रेकिंग:

“मेक इन इंडिया और पीएलआई भारत में मैन्युफैक्चरिंग परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव ला रहा है”: अमन गुप्ता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, एनसीआर : कर्तव्यपथ डायलॉग, एनसीआर के संयोजक ओम झा ने बताया कि 26 जून 2023 को भव्य भारत फाउंडेशन के प्रकल्प कर्तव्य पथ ब्लॉग्स को पेटीएम के संस्थापक औरसीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, जयपुर में लॉन्च किया गया था. भारत, आज अपने स्वर्णिम अमृतकाल की ओर आगे बढ़ रहा है और विविध क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश का युवा, भारत भाग्य विधाता है और 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भमिूका रहने वाली है। तब भारत का युवा क्या विचार रखता है ? यह समझना अति आवश्यक है और उस विचार से समग्र भारत में देश के लिए कुछ योगदान देने के विचार का संचार हो, वह भी उतना ही आवश्यक है। उसी विचार को आगे बढ़ाते हुए भव्यभारत फाउंडेशन एवं निरवद्य फाउंडेशन द्वारा ‘ कर्तव्य पथ ब्लॉग्स’ की पहल की गई है।

भव्य भारत फाउंडेशन, भारत में युवाओं द्वारा कार्यरत एक निर्लाभ और गैर सरकारी संस्था है जो वर्ष 2015 से एजुकेशन, एम्पॉवरमेंट, एन्हांसमेंट, एनलाइटनमेंट और एनवायरमेंट के क्षेत्र में अपने 9 विविध प्रकल्प एवं अन्य गतिविधि से समाजहित और राष्ट्र निर्माण हेतु कार्यरत है। युवाओं को समाज कार्य के लिए प्रेरित कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में सक्रिय करना, यह भव्य भारत फाउंडेशन का मुख्य क्षेत्र है।
कर्तव्य पथ डायलॉग्स एक अनूठा मंच है जो युवाओं के लिए एक ही मंच पर देश के स्टार्टअप उद्योग के दिग्गजों के साथ बातचीत करने और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ अमतृ काल में विकसित भारत के लिए योगदान करने के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करने के अवसरों के द्वार खोलता है। बुधवार, 24 जनवरी, 2024 को, शारदा यूनिवर्सिटर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर में चौथा कर्तव्यपथ डायलॉग आयोजित किया गया, जहाँ लगभग 1200+ युवाओं ने अमन गुप्ता के साथ बातचीत में भाग लिया। उन्होंने ‘विकसितभारत@2047′ विषय पर न्यू इंडियाज ग्लोबल टेकएड’ विषय पर बात रखी और संवाद किया। मुख्य अतिथि ने युवा सभा को संबोधित भी किया।

इस अवसर पर युवा सभा को संबोधित करते हुए बोट लाइफस्टाइल के सह संस्थापक एवं सीएमओ अमन गुप्ता ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें। विश्व में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है और मेक इन इंडिया और PLI मैन्युफ़ैक्टरिंग क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रहें है। उन्होंने यह भी कहा कि “अपना टाइम आ गया है”। “देश स्टार्टअप, मेन्यूफेक्रिंग और वैश्विक नेतृत्व में कमाल कर रहा है।
इस अवसर पर भव्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक रंगम त्रिवेदी ने ‘अमतृ काल’ की परिकल्पना को परिभाषित करते हुए युवा सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “हमारे देश की दृष्टि और कार्यवाही पंचवर्षीय योजना तक सीमित थी, लेकिन आज, हम ‘विकसित भारत@100’ के लक्ष्य के साथ 25 साल की दृष्टि और कार्रवाई के साथ आगे बढ़ रहे है, यही अमृतकाल है।”
कर्तव्य पथ ब्लॉग्स’ नए भारत की आकांक्षात्मक यात्रा को प्रतिध्वनित करता है जिसने शासन और सार्वजनिक नीति क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव देखा है। ‘कर्त्तव्य पथ ब्लॉग्स’ शासन और सार्वजनिक नीतियों पर अतंदृर्ष्टिपर्ण और अच्छी तरह से शोध किए गए ब्लोग्स के माध्यम से नए भारत के अमृत काल की यात्रा पर युवा परिप्रेक्ष्य को बढ़ाता है जिसने विश्व स्तर पर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। वह यात्रा जिसने 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सानकूल बना दिया है और भारत को वैश्विक मंच
पर अग्रेसर बना कर दिया है। ये ब्लॉग 10 विभिन्न विषयों को कवर करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नए भारत के युवा प्रोफेशनल्स एवं नामांकित विश्वविद्यालय के विषय सम्बंधित छात्रों द्वारा लिखे जाएंगे।
यह 10 थीम इस प्रकार होंगे :-
1) रेलवे की गतिशक्ति,
2) विश्वगुरु भारत,
3) रक्षाशक्ति,
4) आत्मनिर्भरर्भ भारत : समर्थ राष्ट्र की,
5) पर्यावरण के लिए नए भारत की प्रतिबद्धता,
6) नए भारत का सुशासन : अत्ंयोदय की सिद्धि ,
7) नए भारत के राजमार्ग : समृद्धि के पथ,
8) नए भारत की शिक्षा क्रांति और कौशल विकास,
9) आधनिुक कृषि: खुशहाल किसान,
10) भारतीय सभ्यता और विरासत का जीर्णोधार

कर्तव्य पथ ब्लॉगों को www.kartavyablogs.in पर प्रकाशित किया जा रहा है और इसकी इनसाइट्स को इसके आधिकारिक हैंडल से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी प्रकाशित की जा रही है। यह अपने सभी पाठकों को निःशुल्क सदस्यता प्रदान कर रहा है। हर महीने इसमें 10 ब्लोग्स प्रकाशित किये जा रहे है। हम युवा शोधकर्ताओ, व्यवसाई और विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा लिखे गए ब्लॉगों का स्वागत करते हैं।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com