सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार ठाकुर ( विक्का भईया ) ने रविवार को हुई एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि खंगार क्षत्रिय कुलभूषण गणकुंडार अधिपति महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती 27 दिसंबर 2023 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में खंगार क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली बुजुर्गों, पुरुषों, महिलाओं व बालिकाओं को प्रतिभा अलंकरण पारितोषिक से सम्मानित किया जाएगा। क्रार्यक्रम में विभिन्न कैबिनेट मंत्री व क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय नेता व समाजसेवी शिरकत करेगें। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच ओंकार ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से विशेषतः बुंदेलखंड से लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न लोक कलाओं की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
बता दें कि इसी वर्ष फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालय से सटे बबेरू रोड में बाईपास चौराहे पर स्थापित महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया था। गौरतलब है कि 12वीं सदी में जब देश, विदेशी आक्रांताओं और घुसपैठियों का सामना कर रहा था, तब महाराजा खेत सिंह खंगार ने जूनागढ़ की धरती से पृथ्वीराज चौहान के सहयोगी व सहभागी की भूमिका निभाई थी। पृथ्वीराज के साथ खेत सिंह खंगार ने अपनी पराक्रम शौर्य एवं वीरता का प्रदर्शन किया था।
27 दिसंबर को लखनऊ में मनाई जाएगी महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती : ओंकार सिंह ठाकुर
Loading...