ब्रेकिंग:

Lucknow University: लविवि की स्थगित परीक्षाएं 17 फरवरी से होंगी शुरू, देखें नई परीक्षा तिथियों की सूची

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों की 15 जनवरी से स्थगित चल रही पीजी की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। गुरुवार को एमए, एमएसी व एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर का नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं की केवल तारीखें बदली हैं, केन्द्र व समय वही रहेगा जो पहले तय किया गया था। परीक्षाएं पांच मार्च तक चलेंगी।

बता दें कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब जबकि संक्रमण कुछ हद तक कम हो गया है, तब लखनऊ विवि ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ 17 फरवरी से दोबारा परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पहले पीजी का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

हालांकि यूजी की स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर अभी संशय बरकरार है। विवि का कहना है कि जल्द ही यूजी का नया परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।

पीजी का नया परीक्षा कार्यक्रम

एमए सेमेस्टर तीन

  • 17 फरवरी- चयनित विषय
  • 19 फरवरी- पेपर एक
  • 22 फरवरी- पेपर दो
  • 25 फरवरी- पेपर तीन
  • 28 फरवरी- पेपर चार
  • 04 मार्च- पेपर पांच

एमएससी सेमेस्टर तीन

  • 18 फरवरी- चयनित विषय
  • 21 फरवरी- पेपर एक
  • 24 फरवरी- पेपर दो
  • 26 फरवरी- पेपर तीन
  • 02 मार्च- पेपर चार
  • 05 मार्च- पेपर पांच

एमकॉम सेमेस्टर तीन

  • 18 फरवरी- चयनित विषय
  • 21 फरवरी- पेपर एक
  • 24 फरवरी- पेपर दो
  • 26 फरवरी- पेपर तीन
  • 02 मार्च- पेपर चार
  • 05 मार्च- पेपर पांच
Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com