
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मुरादाबाद : बुधवार दिनांक 12 मार्च 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा का मुरादाबाद मंडल के रोजा स्टेशन पर आगमन हुआ ! इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां उनकी भेंट मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद, राजकुमार सिंह के साथ हुई ! इस बैठक का आयोजन वेबटेक कॉरपोरेशन द्वारा किया गया था ! यह कंपनी रेलवे के लोकोमोटिव के रखरखाव का कार्य करती है !

बुधवार की इस बैठक में एक प्रेज़ेनटेशन के माध्यम से कंपनी द्वारा दोनों मंडल के रेल प्रबंधकों को अपनी कार्यप्रणाली तथा लोकोमोटिव के रखरखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई I इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ ने वेबटेक के कार्यस्थल का निरीक्षण किया तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की !

इस बैठक से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने लखनऊ से आलमनगर के मध्य विंडो ट्रेनिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा I इसके उपरांत उन्होंने रोजा स्टेशन तथा वापसी में बालामऊ स्टेशन पर पहुंचकर रनिंग रूम, टी.टी.ई/गार्ड/लोको पॉयलेट लाबी का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर आने वाले लखनऊ मण्डल के कर्मचारियों तथा वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया I इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अन्य शाखाध्यक्ष, निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I