ब्रेकिंग:

लखनऊ मंडल “स्वच्छता ही सेवा” भाव से कर रहा रेलयात्री श्रद्धालुओं की सेवा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर आधारित किया जा रहा है साफ-सफाई का कार्य स्टेशन परिसर, यात्री आश्रय, प्लेटफॉर्म और गाड़ियों पर निरंतर हो रहा, स्वच्छता संबंधी कार्यकलापों का संचालन महाकुंभ-25 के सफल और सुगम संचालन की दिशा में कार्य करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल अनेक प्रकार की गतिविधियों को संचालित कर रहा है !

इस विराट आयोजन में मण्डल के प्रयाग जं., फाफामऊ जं. तथा प्रयागराज जं. स्टेशन पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ की सूक्ति का पालन करते हुए स्वच्छता और साफ सफाई का कार्य भी निरन्तरता से किया जा रहा है ! इन स्टेशनों पर कुल 180 सफाई वर्कर्स और सुपरवाईज़र कार्यरत हैं ! मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस संबंध में अपने विशेष दिशा-निर्देश पारित किए हैं ! जिसके तहत शुक्रवार दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशन के परिसर, प्लेटफॉर्म और गाड़ियों पर स्वच्छता संबंधी गतिविधि को व्यापक स्तर पर संचालित किया गया I स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की वाशिंग का कार्य मेकेनाइज्ड मशीनों से किया जा रहा है !

यात्री आश्रय की स्वच्छता उनमें स्थित प्रसाधन कक्षों की स्वच्छता तथा स्टेशन परिसर, कार्यालय और यात्री सुविधा से जुड़े स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया ! स्टेशनों पर जगह जगह कूड़ेदानों की व्यवस्था की गई है और एकत्र होने वाले कूड़े-कचरे को सही समय पर निस्तारित किया जा रहा हैI सफाई कर्मचारियों के अलावा ड्यूटी पर कार्यरत वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेन्स तथा स्काउट तथा गाइड कर्मियों द्वारा आनेजाने वाले यात्रियों को स्वच्छता के विषय में जागरूक करते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे साफ सफाई में अपना सहयोग प्रदान करें तथा कूड़े तथा अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित स्थान पर लगे कूड़ेदानों में ही डालें !

इसके साथ ही स्टेशनों पर आवागमन करने वाली गाड़ियों के शौचालय, वॉशबेसिन तथा कोचों की नियमित स्वच्छता का ध्यान रखते हुए यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच ‘नों यूज़ ऑफ सिंगल प्लास्टिक’ के संदेश को प्रसारित किया जा गया I इस पूरे कार्य का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के अनुकूल स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण प्रदान करके उनकी यात्रा को सुखमय एवं आरामदायक बनाना है !

Loading...

Check Also

ग्रामोदय वि. पुस्तकालय में 35 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों की शोध पत्रिकाओं की ऑनलाइन उपलब्धता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय अकादमिक गुणवत्ता की दिशा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com