मुम्बई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
लखनऊ सुपर जायंट्स में दो बदलाव किये गए हैं। एविन लुईस और एंड्र्यू टाय बाहर जबकि मार्कस स्टॉयनिस और दुष्मंत चमीरा अंदर।राजस्थान रॉयल्स में नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन और यशस्वी जायसवाल की जगह रैसी वान डेर डुसेन को टीम में लिया गया है।
राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, रैसी वान डेर डुसेन, देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स : लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदौनी , क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।