अनुपूरक न्यूज एजेंसी, औरंगाबाद। गुरुवार को सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्य्क्ष और कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी विलासराव अवताड़े के समर्थन में बड़ी जनसभा की। लाल जी देसाई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र अपने नाम के अनुरूप एक महान प्रदेश है, इतिहास गवाह है। इस राज्य ने देश के सभी राज्यों की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। आज जिस तरह पूरे देश के हालात खराब हो रहे है एक बार फिर शिवाजी महाराज के इस प्रदेश को परिवर्तन की आशा के रूप में उम्मीद के साथ देख रहे हैं। देश में किसान संकट में है छात्र दिशाहीन है, महिलाओं को नोटबंदी करके कमजोर कर दिया है, छोटे व मध्यम व्यापारी को अव्यवहारिक जीएसटी ने तोड़ दिया है। देश का कोई भी वर्ग को सरकार से राहत और मदद की आशा नहीं कर सकता है।
प्रयागराज में छात्रों का स्वाभाविक गुस्सा बाहर आ रहा है और सरकार देश के अन्य क्षेत्रों में चुनाव में व्यस्त है, इससे गैर जिम्मेदार गैर जवाबदेह, असंवेदनशील विकास मॉडल नहीं हो सकता।
सभा का चुनाव प्रबंधन देख रहे कमल कल्ला विलासराव अवताड़े ने भी जनसभा को संबोधित किया। कमल कल्ला विलासराव अवताड़े ने कहा कि भाजपा आरबीआई मुख्यालय, राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय, कपड़ा, डायमंड, शेयर बाजार को एक षड्यंत्र के तहत महाराष्ट्र के बाहर भेजना चाहती है। ऐसी अंग्रेजी और सामंती सोच वाली भाजपा को हटाने का यह मौका है। जनता के साथ लगातार हो रहे अन्याय को अब महाविकास आघाड़ी सहन नहीं करेगी।
मुख्य रुप से जावेद कादरी मधुलिका बरड़वा मीनाक्षी जायसवाल विनोद गुप्ता समेत कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहे। जनसभा शिवसेना प्रमुख उद्धव बाला साहब ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व अनेकों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई।
गुरुवार को संगठन की बैठक, पावन हनुमान जी मंदिर में दर्शन, पदयात्रा के माध्यम से वोट मांगने का कार्यक्रम तथा बूथ स्तर पर प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें औरंगाबाद एवं आस पास की विधानसभा के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।