मुंबई। साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ अब 1,000 करोड़ रुपए कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
फिल्म ने 16वें दिन शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपए कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन गयी। केवल हिंदी संस्करण में ही फिल्म ने अभी तक 353.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने केजीएफ चैप्टर-2 के बारे में कहा कि फिल्म हिंदी संस्करण में जल्द ही 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, “केजीएफ चैप्टर-2 ने वैश्विक कमाई के मामले में 1,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। दंगल, बाहुबली-2 और आरआरआर के बाद ये चौथी भारतीय फिल्म है, जो एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।”
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर-2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि इससे पहले बाहुबली-2, दंगल और RRR 1,000 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है, जिसके बाद अब KGF Chapter-2 सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।