मुंबई। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म KGF 2 आए दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब इस लिस्ट में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। जी हां, KGF 2 के ओटीटी राइट्स को लेकर खबरें आ रही हैं। इतना ही नहीं यश की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स भी काफी महंगे बिके हैं। जिसने खुद में नया रिकॉर्ड बनाया है।
खबरों की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स 320 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म 27 मई के बाद से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस डील के बाद तय है कि फैन्स बड़े पर्दे पर रॉकी भाई के जलवे देखने के बाद अब अपनी मिनी स्क्रीन पर फिल्म का मजा उठा पाएंगे।
केजीएफ 2 के मेकर्स और न ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से आधिकारिक घोषणा हुई है, लेकिन यश के फैंस केजीएफ 2 को ओटीटी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म 27 मई को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।