
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भारत : जेबीएल ने भारत में अपनी नई और बेमिसाल ट्यून सीरीज़ 2 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ को तीन खास मॉडल्स: बड्स 2, बीम 2 और फ्लेक्स 2 में पेश किया गया है। ट्यून सीरीज़ 2 में पहली बार ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ऑडियो क्वालिटी को एक नए स्तर पर ले जाते हैं।
जेबीएल की नई ट्यून सीरीज़ 2 पर्सनल ऑडियो को एक नया आयाम दे रही है, जिसमें तीन शानदार डिज़ाइन्स पेश की गई हैं। ट्यून बड्स 2 का एर्गोनॉमिक बड-स्टाइल डिज़ाइन, ट्यून बीम 2 का स्लीक क्लोज़्ड-टाइप स्टिक डिज़ाइन और ट्यून फ्लेक्स 2 का ओपन-टाइप स्टिक डिज़ाइन बड़े 12 मिमी ड्राइवर्स के साथ आता है। इस सीरीज़ में दमदार बैटरी बैकअप मिलता है, जो कुल 48 घंटे तक बिना किसी रुकावट के म्यूजिक का आनंद देता है।
इस सीरीज़ के हर मॉडल में उन्नत फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ब्लूटूथ 5.3 के साथ एलई ऑडियो और छह माइक्रोफोन्स शामिल हैं, जो किसी भी माहौल में स्पष्ट कॉलिंग सुनिश्चित करते हैं। वहीं, टॉकथ्रू फीचर से आपको बिना ईयरबड्स निकाले बातचीत करने की शानदार सुविधा मिलती है।
विक्रम खेर, वाइस प्रेसिडेंट- लाइफस्टाइल, हारमन इंडिया, ने कहा, “जेबीएल में हमारा मानना है कि बेहतरीन साउंड हर खास पल का हिस्सा होना चाहिए। भारत में जिसमें एडाप्टिव नॉइस कैंसलिंग और वॉइसअवेयर जैसी टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
उपलब्धता और कीमत
ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन, www.JBL.com और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 17 अप्रैल, 2025 से उपलब्ध होंगे। आप नज़दीकी स्टोर्स पर जाकर स्पेशल लॉन्च ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
जेबीएल ट्यून बड्स 2, बीम 2 और फ्लेक्स 2 की कीमत क्रमशः 9,499 रुपए, 11,999 रुपए और 10,499 रुपए होगी। ये टीडब्ल्यूएस काले, नीले और सफेद रंगों में उपलब्ध होंगे।