ब्रेकिंग:

टिश्यू सिल्क साड़ियां….. सबकी निगाहें आप पर…..

सूर्योदय लाइफ स्टाइल : शादी का सीजन एकदम नजदीक आ चुका है। कुछ ही दिनों बाद हर जगह बैंड-बाजे की धुन सुनाई लगती है। अगर आपके के घर या किसी करीबी के यहा शादी है और आप एकदम परफेक्ट दिखना चाहती है तो इस आर्टिकल जरुर पढ़ें। ज्यादातर महिलाएं शादियों में साड़ियां पहनती है। अगर आप भी शादी में साड़ी पहनना चाहते हैं, तो आप कॉटन सिल्क और बनारसी सिल्क साड़ी न पहनें। इन साड़ियों को आप काफी ट्राई कर चुके है। अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो आप टिश्यू साड़ियां जरुर पहनें। 

प्रिंट डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी

अगर आप शादी लुक को बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो आप प्रिंट वाली टिश्यू सिल्क साड़ी को वियर कर सकते हैं। इस साड़ी में आपका लुक काफी अट्रैक्टिव लगेगा। साड़ी में आपको बॉर्डर और प्रिंट दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएगा। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ियां मिल जाएगी।

प्लेन डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी

अगर आप सिंपल लुक चाहते हैं तो आप प्लेन डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी को स्टाइल जरुर करें। यह साड़ी पहनकर आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा और अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस साड़ी के साथ आप स्टोन वाली ज्वेलरी और हैवी मेकअप लुक को क्रिएट किया है। 

बॉर्डर वर्क वाली टिश्यू सिल्क साड़ी

 शादी में आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना चाहती हैं, तो आप बॉर्डर वर्क वाली टिश्यू सिल्क साडियां जरुर पहनें। इस तरह की साड़ियां सबसे सुंदर और रॉयल लुक देती है। यह साड़ी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही आप मैचिंग ज्वेलरी भी खरीद लें।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कुंभ स्पेशल एवं रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग : महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं एवं रेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com