मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि पंजाब की टीम में भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन और संदीप शर्मा को शामिल किया है। वैभव अरोड़ा, शाहरूख़ ख़ान और नाथन एलिस आज टीम से बाहर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महीष थीक्षणा
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, भानुका राजापक्षे, ऋषि धवन, कैगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा।