मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम में शिवम मावी और अनुकुल रॉय को टीम में जगह दी गई है। हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं। राजस्थान की टीम में करूण नायर को डैरेल मिचेल की जगह शामिल किया गया है।
वहीं, कोलकाता की टीम अपने पिछले 5 मैच हार चुकी हैं, ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ में अपन जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। वहीं राजस्थान ने इस सीजन में 6 मैचों में जीत हासिल की है और वो पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
केकेआर: आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसल, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव।
राजस्थान: जॉस बटलर, देवदत्त पडिकल , संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, करूण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युज़वेंद्र चहल।