नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) की चैम्पियन बन गई है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है। 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी।
शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अपनी टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया। पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गुजरात टाइटन्स पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आई और यहां भी ऐसा ही हुआ। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को फ्रंटफुट से लीड किया, पहले बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी (34 रन) में कमाल कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी।
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
मैथ्यू वेड बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मैच में वह कमाल नहीं दिखा पाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।
राजस्थान रॉयल्स को मिली बड़ी सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साहा ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए।
राजस्थान ने बनाए 130 रन
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाए। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 131 रनों का टारगेट दिया। मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हुए फेल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी पारी जोस बटलर ने खेली। उन्होंने 39 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 22 रनों का योगदान दिया।
गुजरात को छठा झटका
गुजरात टाइटंस को इस मैच में छठी सफलता भी मिल गई है। गुजरात की ओर से अब साई किशोर ने विकेट झटका है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को 6 रनों पर आउट किया।
हार्दिक पांड्या का गेंद से कमाल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद से धमाल मचा दिया है। हार्दिक ने अब राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का विकेट भी ले लिया है। हेटमायर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक का ये तीसरा विकेट था। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 94 रन पर 5 विकेट।