नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के 7वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हो रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ऐसे में सीएसके पहले बल्लेबाजी करेगी।
लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और मोहसिन खान की जगह टीम में एंड्रयू टे को शामिल किया गया। इस मुकाबले के लिए सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। मोइन अली की टीम में वापसी हुई तो वहीं ड्वेन प्रिटोरियस व मुकेश चौधरी को मौका दिया गया।
सीएसके टीम की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धौनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।
एलएसजी टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।