नई दिल्ली। आईपीएल का खिताब चार बार जीत चुकी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी। सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका एक वीडियो जारी किया है। इसमें टीम के दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में धोनी की जर्सी नंबर-7 को बिल्कुल नए अवतार में दिखाया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जो जर्सी लॉन्च की है, उसमें कई नई चीज़ें जोड़ी गई हैं। सामने टीम के लोगो के ऊपर चार स्टार लगाए गए हैं, जो चार बार की ट्रॉफी को बताते हैं। इसके अलावा कंधे पर नया डिजाइन बनाया गया है, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। सिर्फ जर्सी स्पॉन्सर को बदला गया है, इस बार TVS Eurogrip का लोगो जर्सी के फ्रंट पर दिखाई देगा। साल 2021 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी में इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट देते हुए शोल्डर वाले हिस्से में एक हिस्सा आर्मी डिजाइन का जोड़ा था। बता दें कि 26 मार्च को आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ना है।