दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला आईपीएल का क्वार्टर फाइनल होगा और इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी जबकि पराजित टीम को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच का इंतजार करना होगा।
दिल्ली और बेंगलुरु प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच चुके थे और उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मात्र एक जीत की जरूरत थी लेकिन दिल्ली ने अपने पिछले चार मैच लगातार गंवा दिए और वह इस स्थिति में पहुंच गई है कि उसका अंतिम लीग मैच फंस गया है। यही स्थिति बेंगलुरु की भी है। बेंगलुरु ने भी अपने पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं। दोनों टीमों के 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक हैं।
सोमवार के मैच में जो टीम जीतेगी वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में चली जायेगी जबकि हारने वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के मंगलवार को होने वाले मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होना है जिससे प्लेऑफ में जाने वाली शेष दो टीमों का फैसला होगा।
मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि बेंगलुरु और दिल्ली के मुकाबले से प्लेऑफ की दूसरी टीम तय हो जायेगी। मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले से तय होगा कि प्लेऑफ की तीसरी और चौथी टीम कौन सी होगी।
दिल्ली और बेंगलुरु ने शनिवार को अपने मुकाबले छोटे स्कोर बनाकर गंवाए थे। हैदराबाद ने शारजाह में बेंगलुरु को सात विकेट पर 120 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 14.1ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर आसान जीत हासिल की थी। हैदराबाद की 13 मैचों में यह छठी जीत थी और वह 12 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है जिससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं।
दुबई में मुंबई ने दिल्ली को नौ विकेट पर 110 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर इस आईपीएल में अपनी नौंवीं जीत हासिल की। गत चैंपियन मुंबई का शीर्ष दो टीमों में बने रहना सुनिश्चित हो गया है।
दिल्ली और बेंगलुरु का कम स्कोर बनाने और बड़ी पराजय झेलने के बाद रन रेट माइनस में आ गया है जो अंत में उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि 14 अंकों की स्थिति में नेट रन रेट प्लेऑफ की टीमों के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा।