ब्रेकिंग:

‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ का हुआ भव्य आयोजन, वन स्टॉप केन्द्रों हेतु रेस्क्यू वाहनों का किया फ्लैग ऑफ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रेरणा देने, महिला के अधिकारों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता हासिल करने आदि के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ – 2025 का भव्य आयोजन लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में किया गया। ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘-2025 की थीम महिलाओं के समावेशी विकास तथा सशक्तिकरण हेतु त्वरित कार्यवाई (एक्सीलीरेट एक्शन) पर आधारित है।
मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग अर्पणा यादव, प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग लीना जौहरी, सचिव, बी0, चन्द्रकला, निदेशक संदीप कौर व अन्य अतिथियों के साथ वन स्टॉप केन्द्रों के प्रभावी क्रियान्वयन के दृष्टिगत रेस्क्यू वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।

इसके अतिरिक्त बाल विवाह रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद जालौन की सावित्री, गोरखपुर की रौशनी पासवान, गाजीपुर की आँचल यादव, बलरामपुर की शिवानी तथा आगरा की पूनम राजपूत को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उत्साहवर्द्धन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं जनपद वाराणसी की नीलू सिंह, हरदोई की सारिका सिंह व नन्दरानी, सीतापुर की कमलेश गौड व सरोजनी देवी ़, लखीमपुर खीरी की मंजू दूबे व राधा, उन्नाव की संगीता सिंह व आरती सिंह, लखनऊ की पूनम राय व संजू राना तथा रायबरेली कीे संध्या श्रीवास्तव व मीना सोनकर सहित उत्कृष्ट कार्य करने वानी अधिकक्षिकाओं लखनऊ कीे आरती सिंह, सफलता, रीता टमटा, मेरठ की रीमा राठी व मेरठ की विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीती सगर, बागपत की संरक्षण अधिकारी दीपांजली तथा प्रयागराज की परामर्शदाता रूबि मिराज को भी उपहार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को संकेतिक चेक का भी वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में विस्तार से प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं का संरक्षण और सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्ष, सम्मान व स्वावलम्बन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने भी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी महिला दिवस की बधाई देते हुए सरकारी की योजनाओं पर प्रकाश डाला। जबकि प्रमुख सचिव, लीना जौहरी ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि ‘‘विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सभी पात्र लोगों को आच्छादित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग बी0 चन्द्रकला निदेशक, संदीप कौर सहित महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व अन्य विभागों, यूनिसेफ तथा उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

लखनऊ की एनसीसी बालिका कैडेटों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रतिबद्धता और सेवा का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com