ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का शानदार आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से कार्यरत महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए शनिवार दिनांक 8 मार्च 2025 को इंडोर रेलवे अस्पताल, लखनऊ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया ! इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ! इस विशेष दिन पर गाड़ी संख्या 13006 हावड़ा अमृतसर एक्स. ट्रेन में “दुर्गा ब्रिगेड” के रूप में महिला टिकट चेकिंग स्टाफ कु. प्रज्ञा सिंह एवं कु. अंजलि एवं गाड़ी संख्या 13010 में कु. शिवांगी त्रिपाठी एवं कु. वर्तिका गुप्ता ने महिला RPF स्टाफ के साथ लखनऊ से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक कमान संभाली ! इसी क्रम में मण्डल के अन्य स्टेशनों तथा विभागों में भी इस दिवस के तहत महिलाकर्मियों ने पूर्णरूप से कार्यभार संभाला !

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने महिला कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में जिस निष्ठा, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ योगदान दे रही हैं, वह न केवल रेलवे की प्रगति में सहायक है, बल्कि समाज में भी प्रेरणा का स्रोत है। रेलवे के विभिन्न विभागों में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, लखनऊ मंडल में महिला कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। महिला कर्मी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रैक मेंटेनर, डीजल शेड एवं वर्कशॉप में इंजीनियर, क्लर्क, रेलवे सुरक्षा बल, नर्सिंग कर्मी/ चिकित्सा, गार्ड आदि पदों पर बखूबी अपना दायित्व निभा रही हैं। इसके साथ ही उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में कार्यरत महिला खिलाड़ियों ने देश एवं विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर मंडल को गौरवान्वित किया है। जिससे हमारा लखनऊ मंडल नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लखनऊ मंडल में द्वारा महिला रेल कर्मियों को कार्यस्थल पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं ताकि वे बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकें। कार्यालयों में महिलाओं के लिए पृथक लंच रूम, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन तथा कार्यरत महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल हेतु क्रेच की सुविधा प्रदान की गई है। रेलवे द्वारा यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं के लिए एक अलग अनारक्षित डिब्बा जो गार्ड के कोच से जुड़ा होता है, लगाया जाता है।

सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी आरक्षित श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या अधिक आयु की महिला यात्रियों तथा गर्भवती महिलाओं (चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ) के लिए लोअर बर्थ कोटा आवंटित है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय की व्यवस्था होती है, जहां महिलाएं 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ गाड़ी के आगमन एवं प्रस्थान के समय प्रतीक्षा कर सकती हैं। साथ ही, स्टेशनों पर स्थापित वात्सल्य कक्ष (Baby Feeding Room) में महिलाएं अपने शिशुओं की देखभाल कर सकती हैं। आरक्षण कार्यालय में महिलाओं के लिए अलग बुकिंग काउंटर की भी व्यवस्था है, जहां महिलाएं अपना टिकट आरक्षित करवा सकती हैं।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्यरत है और महिला कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading...

Check Also

रूपल पटेल ने दर्शकों से की गुज़ारिश, कहा इशा पाठक उर्फ़ गौरी को दें अपना प्यार और दिल से करें स्वीकार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जब दो सशक्त महिलाएं साथ आती हैं, तो वे एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com