
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार दिनांक 24 मार्च को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, अशोक कुमार वर्मा, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुंचे !

अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ चारबाग़ रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र एवं लखनऊ – कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया तथा ब्रिज संख्या 110 पर पहुंचकर इस पर चल रहे रखरखाव एवं इसकी मरम्मत के कार्यों की प्रगति को परखा I उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रतिदिन 09 घंटे का ब्लॉक लेकर किया जा रहा है I इसके तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1560 स्लीपर बदले जा रहे है तथा ये कार्य जो कि विगत 20 मार्च से शुरू हुआ है एवं इसे 30 अप्रैल 2025 तक (42 दिनों मे ) पूरा किया जाएगा !

निरीक्षण के उपरांत लखनऊ स्टेशन पहुंचकर उन्होंने नवनिर्मित कम्बाइन्ड रनिंग रूम का उद्घाटन किया तथा वहाँ का निरीक्षण कर पारितोषिक प्रदान किया और 01 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की !

महाप्रबंधक ने मण्डल कार्यालय में उन्होंने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रकाशित महाकुंभ-2025 संस्मरणिका पुस्तिका का विमोचन किया ! निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे !

महाप्रबंधक, बतौर मुख्य अतिथि, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आयोजित खेलकूद सप्ताह के समापन अवसर पर चारबाग़ स्टेडियम में पहुंचे !वहाँ महाप्रबंधक ने प्रतियोगिता की विजेता टीमों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको अपनी बधाई देते हुए पुरस्कृत किया ! इस पुरस्कार वितरण समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी, आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री, शिवगोपाल मिश्रा के साथ मण्डल अध्यक्ष, विभूति मिश्रा एवं मण्डल मंत्री, आर. के. पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे !