सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा राजभाषा कार्यों की निरीक्षण बैठक का दिनांक 15.05.2023 को विज्ञान भवन , नई दिल्ली में आयोजन किया गया
इस निरीक्षण बैठक के दौरान सांसद भर्तृहरि महताब, उपाध्यक्ष, श्रीमती संगीता यादव सांसद, तथा मनोज तिवारी सांसद द्वारा रेल विभाग पर राजभाषा कार्यों का अवलोकन किया गया । इस अवसर पर डॉ. अमिता जैन – चिकित्सा निदेशक, उत्तर रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय, डॉ. अतुल गुप्ता- मुख्य फिजिशियन, बलवान सिंह – उप मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर रेलवे, दीपक पीटर गैब्रियल – प्रधान कार्यपालक निदेशक (राजभाषा), डॉ. मोनिका अग्निहोत्री – वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, डा.रोशनी खूबचंदानी,उप महाप्रबंधक (राजभाषा) उत्तर रेलवे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हो रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों का अवलोकन किया गया ।